LIFE STYLES

ठण्ड में बालों में जमने लगे डैंड्रफ तो इस्तेमाल करें ये चीजें

सर्दियों की शुरुआत होते ही इसका असर लोगों की त्वचा पर दिखने लगता है। सर्दी के मौसम में लोगों की त्वचा रूखी और डल हो जाती है। त्वचा के साथ-साथ बालों पर भी इस मौसम का खास गहरा असर पड़ता है। इस मौसम में अभी से ज्यादातर लोग डैंड्रफ की समस्या से परेशान रहते हैं।

कई बार तो डैंड्रफ की वजह से ही लोगों को शर्मिंदा भी होना पड़ जाता है। इस इस समस्या का हल शुरुआत में ही नहीं निकाला गया तो ये गंभीर रूप ले लेती है, जिस वजह से कई बार तो डॉक्टर के पास तक जाना पड़ता है। ऐसे में हम आपको रूसी हटाने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं।

इन उपायों का नियमित रूप से इस्तेमाल करने से डैंड्रफ में काफी हद तक कमी आ सकती है। इसके साथ ही आपको बता दें कि बालों और स्कैल्प को स्वस्थ और साफ रखने के लिए सप्ताह में कम से कम दो बार बालों को धोएं, इससे रूसी की परेशानी कम झेलनी पड़ेगी।

नींबू और नारियल तेल
नींबू का रस डैंड्रफ को साफ करने में बहुत सहायक होता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप नारियल तेल में थोड़ा नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं और 20-30 मिनट बाद धो लें। यह स्कैल्प को पोषण देता है और डैंड्रफ को कम करता है।

एलोवेरा जेल
एलोवेरा में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ को कम करने में सहायक होते हैं। इसे स्कैल्प पर लगाकर कुछ देर छोड़ दें, फिर हल्के शैम्पू से बाल धो लें। यह स्कैल्प को ठंडक और नमी प्रदान करता है।

टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल में एंटी-फंगल गुण होते हैं जो डैंड्रफ को हटाने में सहायक हैं। ऐसे में आप नारियल तेल या जैतून के तेल में मिलाकर टी ट्री ऑयल को स्कैल्प पर लगाएं। यह डैंड्रफ को नियंत्रित करने में काफी प्रभावी है।

दही और मेथी
दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स डैंड्रफ को नियंत्रित करने में सहायक होते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप मेथी को रातभर पानी में भिगोकर रखें और फिर पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में दही मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें।

सेब का सिरका
एप्पल साइडर विनेगर स्कैल्प का पीएच संतुलन बनाए रखने में मदद करता है और डैंड्रफ को दूर करता है। एक भाग एप्पल साइडर विनेगर को एक भाग पानी में मिलाकर स्कैल्प पर स्प्रे करें, 15-20 मिनट बाद बालों को धो लें। इससे भी बालों में जमा डैंड्रफ खत्म हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button