ICC वुमेंस वर्ल्ड कप 2025: बेथ मूनी और अलाना किंग ने रचा इतिहास, 9वें विकेट के लिए बनाया विश्व रिकॉर्ड

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया की स्टार बल्लेबाज बेथ मूनी और गेंदबाज अलाना किंग ने मिलकर इतिहास रच दिया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने नौवें विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी कर महिला वनडे क्रिकेट का नई वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया।
मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम 115 रन पर 8 विकेट गंवाकर संकट में थी। बेथ मूनी क्रीज पर थीं और 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं अलाना किंग ने उनका साथ निभाया। दोनों ने लगातार 16 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 106 रन की अहम साझेदारी की और पाकिस्तानी गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया।
पुराना रिकॉर्ड टूटा
इससे पहले महिला वनडे क्रिकेट में नौवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड 77 रन का था, जो 2024 में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर और किम गार्थ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। मूनी और अलाना ने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया।
यह साझेदारी ना सिर्फ स्कोरबोर्ड को संभालने में अहम रही, बल्कि मुकाबले का रुख भी बदल दिया। इस ऐतिहासिक साझेदारी ने साबित कर दिया कि क्रिकेट में कोई भी नंबर छोटा नहीं होता, और संकट के समय निचले क्रम के खिलाड़ी भी मैच का पासा पलट सकते हैं।