आईसीसी ने पीसीबी को भेजा ईमेल, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं आएगी भारतीय टीम
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल होना है। अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस टूर्नामेंट का कार्यक्रम घोषित नहीं किया है। इस बीच खबर आई है कि आईसीसी ने पीसीबी को भारत के पाकिस्तान दौरे पर नहीं आने की सूचना दे दी है। बता दें कि, शनिवार को ईएसपीएनक्रिकइनफो की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत सरकार ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भारतीय टीम को पाकिस्तान की यात्रा पर नहीं भेजने की सलाह दी है।
आईसीसी ने पीसीबी को भेजा ईमेल
आईसीसी ने भारतीय टीम के पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने की जानकारी पीसीबी को दे दी है। पीसीबी के एक प्रवक्ता ने कहा- पीसीबी को आईसीसी से एक ईमेल मिला है, जिसमें कहा गया है कि बीसीसीआई ने उन्हें सूचित किया है कि उनकी टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी। उन्होंने आगे कहा- पीसीबी ने सलाह और मार्गदर्शन के लिए उस ईमेल को पाकिस्तान सरकार को भेज दिया है।
भारत सरकार ने दी पाकिस्तान का दौरा नहीं करने की सलाह
बीते दिन ईएसपीएनक्रिकइनफो की रिपोर्ट में बताया गया था कि, बीसीसीआई ने आईसीसी को इस बात की जानकारी दे दी है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। बीसीसीआई को भारत सरकार से सलाह मिली है कि वह भारतीय टीम को पड़ोसी देश की यात्रा पर न भेजे। इस स्थिति में आईसीसी और पीसीबी को हाइब्रिड मॉडल पर विचार करना होगा और पाकिस्तान के अलावा एक और वेन्यू तलाश करना होगा।