एंटरटेनमेंट
यामी गौतम को पति ने तोहफे में दी रामायण और अमर चित्र कथा
यामी गौतम को पति ने तोहफे में दी रामायण और अमर चित्र कथा
आर्टिकल 370 की आपार सफलता के बाद यामी गौतम अपनी प्रेग्रेंसी पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं। इस साल अपनी फिल्म की सफलता के अलावा, वह अपनी प्रेग्नेंसी के अंतिम चरण का भी आनंद ले रही हैं। यामी गौतम का कहना है कि उनके और फिल्म मेकर आदित्य धर के परिवार में नए सदस्य के स्वागत की तैयारी चल रही है। इस बारे में यामी ने बातों से पर्दा उठाया।
प्रेग्रेंसी को लेकर यामी का खुलासा
”मेरा परिवार यहां मुंबई में है, मेरी बहन (सुरीली) जल्द ही मेरे पास आने वाली है। हम पारंपरिक हैं, हमारे पास नर्सरी बनाने को लेकर कोई नई सोच नहीं हैं। यह मेरे लिए काफी उत्सुकता भरा पल है। हम सभी बहुत उत्साहित हैं।”