नए साल में तहलका मचाएंगी हॉरर-कॉमेडी फिल्में
साल 2024 हॉरर कॉमेडी फिल्मों के लिए काफी शानदार रहा। इस जॉनर की फिल्मों को काफी पसंद किया गया। ‘मुंजा’, ‘स्त्री 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ तक को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। अब आने वाले वर्षों में भी इस जॉनर की फिल्मों का बोलबाला रहने वाला है। वहीं, साल 2025 में भी कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आइए जानते हैं वह कौन-कौन सी हॉरर कॉमेडी फिल्मों का लुत्फ आप उठा सकते हैं।
थामा
स्त्री 2 की सफलता के बाद दिनेश विजान मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में एक और फिल्म को जोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
शक्ति शालिनी
मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स इस साल फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ लेकर आ रही है। यह फिल्म 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि, इसके स्टार कास्ट के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है।
राजा साहब
साउथ सुपरस्टार प्रभास भी इस साल हॉरर कॉमेडी फिल्म के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रहे हैं। फिल्म से प्रभास के कई लुक भी सामने आ चुके हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
भूत बंगला
अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूत बंगला’ भी इस लिस्ट में शामिल है। अक्षय कुमार एक बार फिर हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो चुकी है। इस फिल्म में प्रियदर्शन और अक्षय कुमार एक बार फिर साथ नजर आएंगे। 14 साल बाद यह जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी। दोनों ने आखिरी बार ‘खट्टा-मिठा’ में काम किया था। इसके अलावा यह जोड़ी ‘हेरा फेरी’, ‘गरम मसाला’, ‘भागम भाग’, ‘भूल भुलैया’ में साथ काम कर चुकी है।