
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में फरवरी महीने में हुए एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले की मुख्य आरोपी एक युवती है, जिसने अपने साथी के साथ मिलकर युवक की बेरहमी से हत्या की। पुलिस ने इस मामले में एक लेडी गैंगस्टर शमा और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, हत्या की मुख्य आरोपी शमा ने पहले युवक को प्रेम जाल में फंसाया और उसका भरोसा जीता। इसके बाद उसे मिलने के लिए बुलाया गया, जहां युवक को नींद की गोलियां खिलाई गईं। जब वह बेहोश हो गया तो उसे गोलियां मार दी गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं, हत्या के बाद शव को तीन टुकड़ों में काटकर हिंडन नदी में फेंक दिया गया, ताकि सबूत मिटाए जा सकें।
बताया जा रहा है कि इस खौफनाक वारदात की शुरुआत महज 3 हजार रुपए के विवाद से हुई थी। परवेज कुरैशी नामक व्यक्ति ने फैसल से कुछ पैसे उधार लिए थे, जिसमें से अधिकांश रकम चुका दी गई थी, लेकिन बचे हुए 3 हजार रुपए देने से वह टालमटोल करने लगा। जब भी फैसल पैसे मांगता, दोनों के बीच विवाद हो जाता। समय के साथ यह विवाद बढ़ता गया और अंत में हत्या की साजिश रच दी गई।
पुलिस के अनुसार, परवेज ने फैसल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और इसमें अपनी महिला मित्र शमा को शामिल किया। शमा ने योजनाबद्ध तरीके से युवक को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच जारी है।


