ऑनर किलिंग प्रेमी युगलो को लड़की के परिजनों ने दोनों को फंदा लगाकर मार डाला

बड़ौत के जोनमाना गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। लड़की के परिजनों ने प्रेमी युगल को फांसी लगाकर मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लड़के के परिजनों ने घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। घटना रविवार सुबह करीब आठ बजे की बताई गई। बलराम (19) पुत्र राजेशवर बीए में पढ़ता था। वही 17 साल की लड़की कक्षा 12 की छात्रा थी। दोनों के घर पास-पास ही हैं। काफी समय से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी गांव में काफी चर्चा थी।
बलराम के परिजनों ने बताया कि लड़की के घरवालों ने उनके बेटे को अपने घर बुलाया था और गला घोंटकर मार डाला। वहीं गांव में चर्चा है कि प्रेमी युगल को लड़की के परिजनों ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, इसलिए गुस्से में आकर हत्या कर दी।