
रायपुर। श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (SSIPMT), रायपुर और डॉ. अभिमन्यु आयुर्वेद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किया गया।
इस MOU के तहत दोनों संस्थाएं शिक्षा, चिकित्सा, नवाचार और जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में एक दुसरे का सहयोग करेंगी। इस समझौते का मुख्य उद्देश्य लोगों में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है, ताकि वे हमारी प्राचीन भारतीय चिकित्सा प्रणाली पर विश्वास स्थापित कर सकें और उसका लाभ उठा सकें। डॉ. अभिमन्यु आयुर्वेद हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अभिमन्यु साहू ने जानकारी दी कि इस सहयोग के तहत (SSIPMT), के समस्त स्टाफ को चिकित्सा सुविधा में विशेष छूट दी जाएगी। साथ ही, हॉस्पिटल परिसर में हेल्थ अवेयरनेस कैंप, योग शिविर एवं आयुर्वेद परामर्श शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा।
डॉ. साहू ने आगे बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली में कई जटिल रोगों जैसे कि गृध्रसी (साइटिका), पक्षाघात (पैरालिसिस), बवासीर (पाइल्स) एवं वर्तमान परिदृश्य में व्यवसायिक/प्रदूषण संबंधी बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज संभव है। इस पहल से लोगों को आयुर्वेद पद्धति से उपचार करने की प्रेरणा भी मिलेगी, जिससे वे प्राकृतिक और दुष्प्रभावरहित चिकित्सा की ओर अग्रसर हो सकेंगे।
(SSIPMT), की ओर से चेयरमैन निशांत त्रिपाठी और हॉस्पिटल की ओर से निदेशक डॉ. अभिमन्यु साहू ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। दोनों पक्षों ने इस समझौते को तकनीकी शिक्षा और पारंपरिक चिकित्सा के समन्वय का एक नया अध्याय बताया, जो न केवल छात्रों के लिए बल्कि समाज के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा।