हिना खान को कोरिया में मिली बड़ी जिम्मेदारी, सम्मान से नवाजा गया

मुंबई। टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि अक्षरा यानी हिना खान (Hina Khan) सबकी फेवरेट मानी जाती हैं। फेमस बी टाउन सेलेब्स के तौर पर आए दिन हिना का नाम चर्चा का विषय बना रहता है। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें हिना खान इस बात की जानकारी दी है कि कोरिया में उनको एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है, जिसको लेकर वह काफी खुश और एक्साइटेड हैं। आइए एक नजर हिना के इस लेटेस्ट पोस्ट डालते हैं। बिग बॉस फेम और छोटे पर्दे की फेमस अदाकाराओं में शुमार हिना खान को एक सम्मान से नवाजा गया है। दरअसल मौजूदा समय में वह कोरिया के टूर पर मौजूद हैं। इस दौरान हिना को कोरिया टूरिज्म एंबेसडर के पद के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस मामले की ताजा जानकारी हिना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। साथ में उन्होंने लेटेस्ट तस्वीरों को भी साझा किया है।