छत्तीसगढ़
तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप की जोरदार टक्कर, एक की गई जिंदगी
तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप की जोरदार टक्कर, एक की गई जिंदगी

नवापारा क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप की जोरदार टक्कर हुई है. इस भिड़ंत में पिकअप चालक की मौत हो गई है. साथ ही परिचालक की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, नवापारा-अभनपुर मार्ग में सोमवार रात 9.30 बजे ग्राम डोंगीतराई के पास चावल से लोड पिकअप सीजी 04 पीएन 3775 और ट्रक क्र. सीजी 07 एनए 5071 की जोरदार भिड़ंत हो गई है. हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक की टक्कर के बाद पिकअप सड़क किनारे गड्डे में पलट गई. इसके बाद ट्रक पिकअप के ऊपर चढ़ गया और पिकअप चालक गाड़ी में ही फंसा रहा, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी है.