देश

केरल में जारी भारी बारिश, वायनाड में भूस्खलन, 41 लोगों की मौत

केरल में जारी भारी बारिश, वायनाड में भूस्खलन, 41 लोगों की मौत

केरल में जारी भारी बारिश के बीच मंगलवार को वायनाड में भूस्खलन में हो गया। इस हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई, जबकि 400 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। इधर, स्थिति पर नियमंत्रण पाने के लिए सेना बुलाई गई है। हादसा वायनाड जिले के मेप्पाडी के पास पहाड़ी क्षेत्र में हुआ है। अब तक चार लोगों के शवों को निकाल लिया गया है। वायनाड में हुए भूस्खलन का मुद्दा संसद भी उठा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में कहा कि सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। हम सब वायनाड के लोगों के साथ है।

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
इस हादसे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। समाचार एजेंसी ने केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के हवाले से बताया कि वैथिरी, कलपट्टा, मेप्पडी और मननथावाडी अस्पताल सहित अन्‍य सभी अस्पतालों को तैयार कर लिया गया है। वायनाड में स्वास्थ्य कर्मियों की अधिक टीमों को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य ने एक नियंत्रण कक्ष भी खोला है और आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 जारी किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button