रायपुर और दुर्ग में भारी बारिश, 9 जिलों में हैवी रेन अलर्ट
रायपुर और दुर्ग में भारी बारिश, 9 जिलों में हैवी रेन अलर्ट

छत्तीसगढ़ के दुर्ग और रायपुर जिले में दोपहर के बाद झमाझम बारिश हुई। बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। इससे पहले मौसम विभाग ने आज सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में एक-दो जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। 9 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में हैवी रेन कि संभावना है।
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश कोरबा जिले में 95 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। वहीं, सरगुजा जिले में 75.7 मिमी, बलरामपुर जिले में 70, दंतेवाड़ा में 63.1, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 47.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश में अब तक औसत से 31 फीसदी बारिश कम हुई है।
प्रदेश में अब तक 31 फीसदी बारिश कम हुई
मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक 227.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो औसत से 31 प्रतिशत कम है। 1 जून से अब तक प्रदेश में 332.4 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी। प्रदेश के 12 जिलों में अब तक औसत बारिश हो चुकी है। 20 जिलों में औसत से कम और दो जिलों सरगुजा और बेमेतरा में सूखे जैसे हालात हैं।