छत्तीसगढ़राज्य

हिमाचल प्रदेश में झमाझम बारिश, भारी बारिश से तबाही, जीवानाला में फटा बादल

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में झमाझम बारिश का दाैर जारी है। कुल्लू जिले में बुधवार दोपहर बाद भारी बारिश से तबाही हुई है। सैंज के जीवानाला में बादल फटने से एनएचपीसी के शेड बह गए हैं। जबकि बिहाली गांव को खतरा बना हुआ है। इसके साथ ही बंजार के होर्नगाड़ में भी भारी बारिश से नुकसान हुआ है। काथीकुकड़ी नाला और मणिकर्ण की ब्रह्म गंगा नाले में भी बाढ़ आई है। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं बीती रात को पालमपुर में 145.4, जोगिंदरनगर 113.0, नाहन 94.0, बैजनाथ 85.0, पांवटा साहिब 58.4, गोहर 55.0, कांगड़ा 37.4, जोत 30.0, रायपुर मैदान 29.2, अंब 25.6 व कसौली में 22.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। उधर, भारी बारिश के चलते जालंधर-अटारी-मंडी एनएच पर धर्मपुर के पाड़च्छू में निर्माणाधीन पुल के लिए डंप की गई मिट्टी के कारण खड्ड का प्रवाह रुक गया। इससे खड्ड ने झील का आकार ले लिया है। इसमें गासिया माता मंदिर, सराय और श्मशानघाट जलमग्न हो गए। खड्ड का प्रवाह रुकने से कई गांवों को खतरा हो गया है।

दक्षिण-पश्चिम मानसून ने मंगलवार को पूरे हिमाचल प्रदेश को कवर कर लिया है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य में 1 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है। 25 से 27 जून तक राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है 28 से 1 जुलाई 2025 तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 25 जून को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, सोलन व सिरमाैर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि कुल्लू व शिमला जिले के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बाढ़ का खतरा होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button