Breaking News

क्या आप भूल गए है अपनी ऐपल आईडी और पासवर्ड ? तो ऐसे कर सकेंगे रिसेट

क्या आप भूल गए है अपनी ऐपल आईडी और पासवर्ड ? तो ऐसे कर सकेंगे रिसेट

कई ऐपल यूजर्स के साथ एक समस्या रहती हैं कि वो ऐपल आईडी के लिए इस्तेमाल किया गया पासवर्ड बनाकर भूल जाते है. और यदि बार-बार गलत पासवर्ड डालकर अपनी डिवाइसेस को खोलने की कोशिश की जाए तो यह लॉक भी हो जाती है. अगर आप अपनी ऐपल आईडी का पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप परेशानी में आ जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी एपल आईडी के पासवर्ड को रिसेट कैसे कर सकते हैं.

iPhone, iPad पर अपना Apple ID पासवर्ड कैसे रीसेट करें
अपने iPhone या iPad पर सेटिंग ऐप पर जाएं और इसे खोलें.
अब सबसे ऊपर अपना नाम टैप करें और फिर पासवर्ड और सुरक्षा विकल्प पर टैप करें.
इसके बाद चेंज पासवर्ड ऑप्शन में जाएं.
यदि आपने iCloud में साइन इन किया है और पासकोड सक्षम है, तो आपको अपने डिवाइस के लिए पासकोड दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.
अपना पासवर्ड अपडेट करने के लिए ऑनस्क्रीन स्टेप्स का पालन करें.
एपल आईडी का पासवर्ड
इसके लिए सबसे पहले iforgot.apple.com पर जाएं, आईफोन में मौजूद फोन नंबर या ईमेल आईडी डालें. इसके बाद पासवर्ड रिसेट करें के ऑप्शन पर क्लिक करें और कंटीन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां कुछ सिक्योरिटी रिलेटेड क्वेशन पूछे जाएंगे उनका जवाब दें. यहां आपको पूरी डिटेल के साथ एक ईमेल हासिल होगा. इसमें आप रिकवरी भर सकते हैं. यहां स्कीन पर आ रहे इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें. इसके बाद आपका पासवर्ड रिसेट हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button