हर्षवर्धन कपूर ने ट्रोल करने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब
हर्षवर्धन कपूर ने ट्रोल करने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब

सोशल मीडिया पर अक्सर सितारे ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं। आए दिन बॉलिवुड अभिनेता-अभिनेत्रियों की ट्रोलिंग से जुड़ी खबरें सुर्खियां बटोरती हैं। ताजा मामले में ट्रोल्स ने हर्षवर्धन कपूर को शिकार बनाया है। उनके एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘एक अच्छी फिल्म करो, कब तक आप अपने पापा के पैसे से जूते खरीदोगे’? इसके बाद हर्षवर्धन कपूर ने भी ट्रोल करने वालों को तगड़ा जवाब दिया ।
हर्षवर्धन ने दिया ट्रोल को मुंहतोड़ जवाब
हर्षवर्धन अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को आड़े हाथ लेते रहते हैं । वह अन्य सितारों की तरह ट्रोलर्स को नजरअंदाज नहीं करते । हाल हीं में एक ट्रोल ने उनकी अभिनय क्षमता, फिल्मों के चयन को लेकर आलोचना करते हुए कहा कि वह अपने पिता अनिल कपूर के पैसे से जूते खरीदते हैं। दरअसल हर्षवर्धन कपूर ने मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल टीम को लेकर एक आलोचनात्मक पोस्ट अपने एक्स अकांउट ( पूर्व में ट्विटर ) पर किया था। इस पर एक ट्रोल ने कमेंट किया, ‘एक अच्छी फिल्म कर लो, कब तक पापा के पैसे से जूते खरीदोगे?’ इस पर हर्षवर्धन ने जवाब दिया, ‘मैं तुम्हारी फिल्में कहां देख सकता हूं ? तुमने कितनी फिल्में की हैं ? मैनें तो रे,थार,भावेश जोशी, ए.के. वर्सेज ए.के. और मिर्जया की हैं, तुम कौन हो?.. एक हारा हुआ व्यक्ति’!