
गर्मियों के दिनों में पौधों का खास ख्याल रखना होता है। इस सीजन अप्रैल के महीने में ही तीखी धूप ने लोगों का बुरा हाल कर दिया। भले ही, मई की शुरुआत में बारिश ने सुकून का अहसास कराया हो लेकिन आने वाले टाइम में तापमान बढ़ना ही है। इस गर्मी में पौधों को बचाना एक जंग के बराबर है। ऐसे हम नहीं कह रहे, बल्कि गार्डनिंग की टिप्स देने वाले सोशल मीडिया अकाउंट यूनिक फार्मिंग से पोस्ट की गई है।
पोस्ट के मुताबिक शेड में रखने, खाद और पानी देने के बाद भी पौधा मर जाएंगा। इसका सबसे बड़ा कारण पानी देने का गलत समय होता है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि पौधों को सुबह, दोपहर या शाम किस वक्त पानी देना चाहिए। आपकी मदद के लिए यूनिक फार्मिंग ने इस कंफ्यूजन को भी कर दूर कर दिया है। ताकि गर्मी के मौसम में आपके हरे भरे पौधे सूखे ना।
अगर दोपहर के वक्त या धूप निकलने के बाद पौधों को पानी देते हैं, तो पौधों की पत्तियां और जड़ जल सकती है, पौधे सूख भी सकते हैं। अब अगर आप धूप जाने के तुरंत बाद भी पानी डालेंगे तो भी पौधों को नुकसान होता है। इसलिए सूरज ढलने के तुरंत बाद भी पानी न डालें। पौधों की जड़ों, मिट्टी और पत्तों को ठंडा होने के लिए वक्त दें। छत से शाम 5 बजे धूप चली जाती है तो करीब 6 बजे पानी डाल सकते हैं।