
अमेजन सेल में स्मार्टफोन पर तगड़ी छूट दी जा रही है। यूजर्स आकर्षक दाम पर ऐपल, वनप्लस और सैमसंग डिवाइस को खरीद पाएंगे। फोन खरीद पर बैंक ऑफर, डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है, जिससे यूजर्स बेहद आसान किस्तों और कम कीमत में फोन खरीद पाएंगे।
कीमत – 58,999 रुपये
iPhone 14 की कीमत 58,999 रुपये है, जिसकी खरीद पर 44,250 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही बैंकिंग डिस्काउंट में 1000 रुपये एक्स्ट्रा डिस्काउंट का लुत्फ उठा पाएंगे। ऐसे में फोन की कीमत करीब 13,749 रुपये रह जाती है। इसकी खरीद पर 1 साल की वॉरंटी दी जा रही है। फोन में 6.1 इंच सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दी गई है। फोन में एडवांस्ड कैमरा सेंसर दिया गया है।
कीमत – 57,750 रुपये
सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S23 पर शानदार छूट दी जा रही है। फोन को करीब 1 लाख रुपये के प्राइस प्वाइंट में पेश किया गया था। लेकिन अमेजन पर फोन को डिस्काउंटेट प्राइस 57,750 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराय गया है। इसकी खरीद पर 44,250 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही बैंक ऑफर में ICICI बैंक कार्ड पर 1000 रुपये के अतिरिक्त छूट दी जा रही है। इसके बाद फोन की कीमत 15 हजार रुपये से कम रह जाती है। इसे भी 1 साल वॉरंटी के साथ उपलब्ध कराया गया है। फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
कीमत 39,999 रुपये
OnePlus 12R स्मार्टफोन की कीमत 39,999 रुपये है। फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है। फोन खरीद पर 37,999 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। बैंक ऑफर में 1000 रुपये की छूट दी जा रही है। फोन में 50MP Sony IMX890 कैमरा दिया गया है।