Raipur
सर्वाधिक मतों से जीत हासिल करने वाले बृजमोहन अग्रवाल का आभार रैली 14 जून
सर्वाधिक मतों से जीत हासिल करने वाले बृजमोहन अग्रवाल का आभार रैली 14 जून
रायपुर। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में रायपुर से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने प्रचंड जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 575,285 मतों के बड़े अंतर से हराया, जो छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा और देश में नौवां सबसे बड़ा अंतर है। इस अभूतपूर्व जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त करने के लिए भाजपा एक भव्य जन आभार रैली आयोजित करने जा रही है।
12 जून को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 14 जून को होने वाली जून आभार रैली के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई और जिम्मेदारियां बांटी गईं। बैठक में रायपुर शहर जिला भाजपा के सभी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और महामंत्री उपस्थित थे।