पांच सितारा रेटिंग खदानों के प्रदर्शन को मान्येता देने के लिए भव्यक सम्मान समारोह
पांच सितारा रेटिंग खदानों के प्रदर्शन को मान्येता देने के लिए भव्यक सम्मान समारोह
खान मंत्रालय का अधीनस्थ कार्यालय भारतीय खान ब्यूरो वर्ष 2022-23 के दौरान देश भर में पांच सितारा रेटिंग प्राप्त खदानों के प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए 07 अगस्त, 2024 को नई दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इस समारोह में कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति, हितधारक और अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम में, वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान पांच सितारा रेटिंग प्राप्त करने वाली 68 खदानों को सम्मानित किया जाएगा।
केंद्रीय कोयला और खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने मुख्य अतिथि होंगे और केंद्रीय कोयला और खान राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। खान मंत्रालय के सचिव श्री वी.एल. कांथा राव भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
वर्ष 2014-15 में परिकल्पित खानों की स्टार रेटिंग से खदान संचालकों के बीच सकारात्मक और प्रतिस्पर्धी माहौल को प्रोत्साहन मिला है और खनन समुदाय ने इसकी व्यापक प्रशंसा की है। केंद्रीय मंत्री द्वारा दी गई मान्यता और प्रदर्शन की राष्ट्रीय स्तर की स्वीकृति ने खनिकों को अपने कामकाज में सुधार करने के लिए बहुत प्रेरित किया है। इससे खनन उद्योग के साथ-साथ स्थानीय समुदाय भी लाभान्वित हुए है। यह कार्यक्रम सतत विकास अवसंरचना के भीतर देश भर में खनन कार्यों का मूल्यांकन करता है। इसका मुख्य उद्देश्य वर्तमान और भावी पीढ़ियों के सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय कल्याण की रक्षा करते हुए समावेशी विकास को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम में खान मंत्री, माइनिंग टेनमेंट सिस्टम (एमटीएस) अनुप्रयोगों के दो नए मॉड्यूल – फाइनल माइन क्लोजर प्लान मॉड्यूल और एक्सप्लोरेशन लाइसेंस/कंपोजिट लाइसेंस/प्रॉस्पेक्टिंग लाइसेंस मॉड्यूल भी लॉन्च करेंगे।