
नवरात्रि आने वाले हैं. ऐसे में कुछ श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन के लिए वैष्णों देवी घूमने का प्लान बनाया होगा. अगर आपने भी ऐसा ही कुछ प्लान किया है तो यह जानकारी आपके काफी काम आने वाली है.
दरअसल इन दिनों वैष्णो देवी में यात्रा करने आए श्रद्धालुओं के लिए IRCTC की ओर से एक शानदार प्लान की घोषणा की गई है. इस प्लान को आप सभी ‘माता वैष्णो देवी बाय वंदे भारत’ के नाम से जान सकते हैं.
हम आपको इसी यात्रा से संबंधित जानकारी देने आए हैं. इस यात्रा में का क्या प्लान है. इससे संबंधित सभी जानकारी हम आपको देने आए हैं. इस पैकेज के तहत एक रात और दो दिन का टूर आपको करवाया जाने वाला है.
वहीं आपको पैकेज के तहत भोजन, होटल की सुविधाएं दी जाने वाली हैं वहीं शुल्क को लेकर यदि बात की जाए तो एक व्यक्ति के लिए आपको 9,145 रुपये का भुगतान करना होगा. लेकिन यदि आपके साथ दो व्यक्ति ने यात्रा करनी है तो इसका शुल्क और भी कम हो जाता है. इसके तहत आप 7,660 रुपये का भुगतान आपको करना होगा.