
जयपुर। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरूवार को सदन में कहा कि आय-व्ययक अनुमान वर्ष 2025-26 पर सामान्य वाद-विवाद के लिए लगभग 20 घंटे तय किये गये हैं। राजस्थान विधान सभा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।
विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल और कार्य सलाहकार समिति की सिफारिश के आधार पर बजट पर चार दिन बहस होगी और पांचवे दिन इस पर राज्य सरकार का जवाब आयेगा। श्री देवनानी ने बताया कि अभी तक तीन दिन बहस होती थी और चौथे दिन रिप्लाई होता था।
विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि सोलहवीं विधान सभा के सदस्यों के आग्रह और संबोधन करने वाले विधायकगण की संख्या अधिक होने पर इस बार चार दिन बहस होगी और पांचवें दिन इसका जवाब आयेगा। श्री देवनानी ने कहा कि इस परम्परा से अधिक से अधिक विधायकगण को बोलने का मौका मिल सकेगा।