विदेश
गेब्रियल एट्टल बने फ्रांस के सबसे युवा प्रधानमंत्री…
खुले तौर पे ख़ुद को स्वीकार किया है समलैंगिक
34 वर्षीय पूर्व शिक्षा मंत्री गेब्रियल एट्टल को फ़्रांस ने अपना नया प्रधान मंत्री नियुक्त किया। वह फ्रांस के सबसे युवा और खुले तौर पर ख़ुद को समलैंगिक स्वीकार करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे।
हाल के जनमत सर्वेक्षणों में वह देश के सबसे लोकप्रिय राजनेताओं में से एक हैं और उन्होंने रेडियो शो और संसदीय सेटिंग दोनों में एक समझदार मंत्री के रूप में ख्याति अर्जित की है।