हमेशा के लिए बंद होने जा रहा है G-MAIL ? गूगल का आया बड़ा अपडेट

नई दिल्ली। क्या GMAIL अगस्त 2024 से बंद हो रहा है। सोशल मीडिया समेत कई प्लेटफार्म पर इसके बंद होने की खबर आई है।(G-MAIL going to closed)जिसने जीमेल यूज़र्स को परेशानी में डाल दिया है। जीमेल के बंद होने की खबरों के बीच खुद गूगल ने सामने आकर इसपर बड़ा अपडेट दिया है।
दरअसल, सोशल मीडिया में कहा जा रहा है कि, GMAIL अगस्त 2024 से अपनी सेवाएं बंद करने जा रहा है। उसके बाद आप जीमेल की सेवाएं इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। लेकिन सोशल मीडिया में किया जा रहा यह दावा पूरी तरह से गलत है। गूगल ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि, जीमेल बंद नहीं होगा। गूगल ने खुद एक्स पर एक पोस्ट के इसकी जानकारी दी है। जीमेल ने अपने पोस्ट में कहा है कि Gmail में यह टिकने के लिए है।(G-MAIL going to closed)
Gmail is here to stay.
— Gmail (@gmail) February 22, 2024
जीमेल के टेक विशेषज्ञों ने भी अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए सोशल मीडिया पर कहा कि कंपनी इस साल Gmail का HTML संस्करण बंद कर रही है, न कि संपूर्ण ईमेल सेवा। तकनीकी शिक्षक मार्शा कोलियर ने कहा, “Gmail ने जनवरी 2024 से अपनी सेवा का केवल HTML संस्करण बंद कर दिया है। हालांकि, Gmail बिल्कुल ठीक काम कर रहा है।”
Read more : छत्तीसगढ़ के जीएसटी विभाग ने प्रदेश भर में की बड़ी कार्यवाही, पकड़ी 7 करोड़ से अधिक की चोरी