खरबूजे से लेकर पपीते तक, इन फलों से करें फ्रूट फेशियल तैयार
खरबूजे से लेकर पपीते तक, इन फलों से करें फ्रूट फेशियल तैयार
हम साफ और चमकदार स्किन के लिए न जाने कितने तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं और पार्लर में भी पैसे लगाते हैं। लेकिन जैसा रिजल्ट हम चाहते हैं वैसा नहीं मिल पाता है, क्योंकि हमारी स्किन चाहती है पोषण। जो केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट में तो बिल्कुल नहीं मिल सकता।
इसलिए आज हम आपके लिए लाए हैं घर पर बने ऐसे 5 फ्रूट फेशियल की रेसिपी, जो न सिर्फ आपकी स्किन को चमकदार बनाएगा बल्कि टैनिंग हटाने के साथ-साथ और भी कई फायदे देगा। तो आइए जानते हैं कैसे तैयार करें ये होममेड फेशियल और अपने चेहरे को दें बेदाग निखार।
केला हमारी स्किन को अंदर से लेकर बाहर तक साफ करने का काम करता है। इसमें एक्सफोलिएटिंग और एंटी एजिंग गुण होते हैं जो हमारी स्किन को नरिश करने और डेड स्किन को रिमूव करने का काम करते हैं। आप केले को मैश करके डायरेक्ट फेस पर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा केले के छिलके को चेहरे पर घिस सकती हैं।
गर्मी के मौसम में खरबूजा के जितने फायदे सेहर के लिए होते हैं उतने ही स्किन के लिए भी होते हैं। इसमें विटामिन A, C और E प्रचुर मात्रा में होते हैं जो त्वचा को हाइड्रेट करने, पोषण देने और चमकदार बनाने का काम करता हैं। ऐसे तैयार करें फेशियल-
संतरे में विटामिन सी मौजूद होता है जो हमारी त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण चेहरे से बैक्टीरिया से दूर रखते हैं और ग्लो देने का काम करते हैं। आप चाहें तो संतरे के छिलकों को सुखाकर और फिर पीसकर इसका पाउडर बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।