Raipur
निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन: 35 मरीजों ने फिर से पाई नेत्र ज्योति
निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन: 35 मरीजों ने फिर से पाई नेत्र ज्योति
रायपुर। बढ़ती उम्र, किसी बीमारी या किसी वजह से इस सुनहरी दुनिया को फिर से देख पाने में अक्षम हो चुके लोगों के लिए जैन मिलन महिला, रायपुर एक मसीहा बनकर सामने आई। ग्रामीण परिक्षेत्र के लोग सहित ऐसे लोग जो निम्न आर्थिक परिस्थिति के कारण आंखों की तकलीफ से गुज़र रहे थे, किंतु अपना इलाज करवाने में असमर्थ थे। ऐसे 35 मरीजों के लिए मददगार बनकर सामने आईं जैन मिलन महिला, रायपुर की टीम ने सोमवार को निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन करवाकर उन्होंने फिर से नेत्र ज्योति प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभाई।
जैन मिलन महिला, रायपुर द्वारा शहर स्थित एसजीवी आई हॉस्पिटल फाउंडेशन के माध्यम से मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए शिविर आयोजित किया गया। जिसमें डाॅक्टर जगदीश कुमार नागोथ, डाॅ. रूचि राठी, एल्विन दयाल व मेडिकल, टेक्निकल टीम सहित फाउंडेशन के शैलेंद्र कुमार संघी, अरूण सिंग, जीमल अख्तर द्वारा रायपुर सहित बलोदाबाजार के ग्रामीण अंचलों के मरीज का निशुल्क ऑपरेशन किया गया, जिसमें संपूर्ण आर्थिक सहयोग जैन मिलन महिला संगठन द्वारा किया गया। ऑपरेशन पश्चात् मरीजों को भोजन भी महिला संगठन द्वारा कराया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ. मंजुला जैन ने कहा कि महिलाओं ने अबला की अवधारणा को बहुत पीछे छोड़ दिया है, वह अब सबला है, सशक्त है और वह दूसरों के जीवन को रोशन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं हैं। उन्होंने स्वयं नेत्रदान करने का संकल्प पत्र दिखाया और दूसरों को प्रेरणा दी। इस अवसर पर जैन मिलन महिला रायपुर की अध्यक्ष बर्षा जैन सिंघई ने कहा कि दूसरों के जीवन को उन्नत बनाने और मानवधर्म को निभाने के लिए संगठन द्वारा निरंतर प्रयत्न किए जा रहे हैं और आगे भी इसे जारी रखेंगे। इस मौके पर वंदना जैन, श्रृद्धा जैन, सरिता जैन, लता जैन, पारूल जैन, शालू जैन, रूचि जैन, रेशू जैन, राखी जैन, ज्योति जैन, संगीता जैन, सोनम जैन, प्रीति जैन, दीपाली जैन, शिवानी जैन, डाॅली जैन, सपना जैन, प्राची जैन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।