दंतेवाड़ा में पूर्व भाजपा विधायक स्व. भीमा मंडावी की बेटी दीपा ने देहरादून के हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। दीपा फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रही थीं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगी थीं। पुलिस ने दीपा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हॉस्टल की अन्य लड़कियों व वार्डन से पूछताछ शुरू कर दी है।
दीपा की मां ओजस्वी भीमा मंडावी महिला आयोग की सदस्य हैं। घटना से दंतेवाड़ा में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी। छग सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट कर दीपा मंडावी के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना जाहिर की है।