पूर्व CM शिवराज ने इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन आने पर दी बधाई…
एमपी स्वच्छता में अपना स्थान बरकरार रखा है। इंदौर सातवीं बार नंबर एक पर आया है
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन आने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि एमपी स्वच्छता में अपना स्थान बरकरार रखा है। इंदौर सातवीं बार नंबर एक पर आया है। भोपाल एक बार फिर स्वच्छता की राजधानी बन गई है।
MP की सभी 29 सीटें जीतेंगे
पूर्व सीएम शिवराज सिंह लोकसभा चुनाव को लेकर बुलाई गई बैठक में शामिल होने पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन बनने पर बधाई दी और लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि इस बार प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट जीतेंगे।
बीजेपी की चिंतन बैठक
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर चिंतन बैठक बुलाई है। इस मीटिंग को बीजेपी ने लोकसभा योजना का नाम दिया है। इस बैठक में संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चों के अध्यक्ष संभागों के प्रभारी भी मौजूद है।
लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति
बीजेपी की चिंतन बैठक में दो केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेंद्र खटीक, एमपी के दोनों डिप्टी सीएम समेत मोहन कैबिनेट के कई मंत्री भी शामिल है। पार्टी को विधानसभा चुनाव 2023 में जहां वोट कम मिले, उन बूथों को लेकर प्लान बनाया जाएगा।