मध्यप्रदेश
MP में पहली बार अधिवक्ता महापौर ने लगाई पीआईएलः पुष्यमित्र भार्गव करेंगे पैरवी, जानिए क्या है मामला
प्रिंसिपल को अस्पताल ले जाने वाले मामले को लेकर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जबलपुर हाईकोर्ट में पीआईएल लगाई है
इंदौर। मध्य प्रदेश में पहली बार किसी अधिवक्ता महापौर (Advocate Mayor) ने जनहित याचिका (पीआईएल) लगाई है। इंदौर के महापौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव खुद पीआईएल में पैरवी करेंगे।
ग्वालियर में जज की गाड़ी को छीन कर प्रिंसिपल को अस्पताल ले जाने वाले मामले को लेकर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जबलपुर हाईकोर्ट में पीआईएल लगाई है। पीआईएल में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने तर्क देंगे कि इमरजेंसी में इस्तेमाल की जाने वाली जज मिनिस्टर या किसी भी वाहन के इस्तेमाल किए जाने पर पुलिस एफआईआर दर्ज न करें। इमरजेंसी में की जाने वाली मदद के नजरिए से पूरे घटनाक्रम को देखा जाए।