Raipurछत्तीसगढ़राज्य

अशोका बिरियानी में खाद्य विभाग को मिली चौंकाने वाली तस्वीरें, वेज और नॉनवेज एक साथ रखे मिले, किचन में गंदगी मिली

अशोका बिरियानी में खाद्य विभाग को मिली चौंकाने वाली तस्वीरें, वेज और नॉनवेज एक साथ रखे मिले, किचन में गंदगी मिली

रायपुर के मोहबा बाजार स्थित अशोका बिरियानी रेस्टोरेंट में फूड वेज में मांस निकलने की शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। शुक्रवार रात खाद्य विभाग की टीम जांच के लिए अशोका बिरियानी पहुंची। इस दौरान किचन में क्रॉस कंटैमिनेशन की चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं। यहां वेज और नॉनवेज फूड एक साथ रखा जा रहा था।
दरअसल, शुक्रवार दोपहर अशोका बिरियानी की मोहबा बाजार स्थित ब्रांच में दो युवकों ने पालक की सब्जी में मांस का टुकड़ा होने की शिकायत की थी। युवकों का कहना था कि शिकायत की गई तो प्लेट हटा दी गई। वहीं, ब्रांच मैनेजर ने आरोपों को नकारते हुए दावा किया था कि मांस का टुकड़ा उनके किचन से नहीं आया है।

कई शिकायतों के बाद एक्टिव हुआ प्रशासन
अशोका बिरियानी रेस्टोरेंट काफी दिनों से विवादों में है। इसकी दुर्ग स्थित ब्रांच में हाल ही में एक कस्टमर ने वेज फूड में मांस का टुकड़ा होने की शिकायत की थी। इधर, रायपुर में शुक्रवार को आई शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग एक्टिव हो गया और देर शाम पूरी टीम जांच के लिए पहुंची।

फ्रीजर में वेज-नॉनवेज फूड एक साथ मिला
जांच के लिए पहुंची टीम ने पाया कि अशोका बिरियानी रेस्टोरेंट के किचन में वेज और नॉनवेज फूड एक साथ रखा जा रहा था। इस वजह से होटल में बार-बार शाकाहारी खाने में मांस के टुकड़े निकलने की शिकायत मिल रही है। किचन का साइज भी शाकाहारी और मांसहारी खाना बनाने और रखने के अनुपात में काफी छोटा है।

फ्रीजर में बड़ी मात्रा में बासी खाना भी पाया गया
किचन में रखे फ्रीजर में बड़ी मात्रा में बासी खाना भी पाया गया है, जिसे टीम ने नष्ट कराया। इसके अलावा रेस्टोरेंट साफ- सफाई के मापदंडों में भी खरा नहीं उतरा है। जांच टीम को वर्क एरिया में गंदगी मिली। यानी साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी रोशनी राजपूत ने प्रबंधन को हिदायत दी है।

कई इलाकों में चल रहे मोमोस सेंटर की भी जांच
फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने इसके अलावा भी गुढ़ियारी समेत कई इलाकों में संचालित मोमोस सेंटर में जांच की। यहां मोमोस विक्रेताओं को फूड कलर न मिलाने और बासी या एक्सपायर्ड चीजों का इस्तेमाल नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई है। कई सेंटर में मोमोस सामग्री जांच के लिए जब्त भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button