रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2024-25 के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। रायपुर के शहीद स्मारक भवन में रायपुर के 70 वार्डों के लिए आरक्षण सूची जारी हो गई है। प्रक्रिया का उद्देश्य आगामी चुनावों में सभी वर्गों का समान प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना है। इससे स्पष्ट हो गया है कि आगामी चुनावों में किस वर्ग के प्रत्याशी मैदान में उतर सकेंगे।
ब्राह्मण पारा वार्ड OBC के लिए आरक्षित
आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मिली जानकारी के अनुसार, ओबीसी के लिए 23 वार्ड आरक्षित किए गए हैं। सबसे खास बात यह है कि, ब्राह्मण पारा वार्ड अब ओबीसी के लिए आरक्षित होगा।
11 वार्ड रहेंगे अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित
वार्ड 45, 12, 51, 59, 39, 05, 67, 58, 21, 24, 41 और 35 महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है।
इस प्रक्रिया के बाद प्रत्याशियों को अपनी रणनीति तैयार करने में आसानी होगी। महिला और पिछड़े वर्गों को दिए गए आरक्षण ने चुनावी संतुलन को दिलचस्प बना दिया है। आगामी चुनावों में सभी प्रत्याशी जनता का विश्वास जीतने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे।