Sports

पांच मैचों की टी20 सीरीज : न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम का एलान

पांच मैचों की टी20 सीरीज : न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम का एलान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला बदलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम की पाकिस्तान टीम में वापसी हो गई है। दोनों को 18 अप्रैल से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज के लिए पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

आमिर-इमाद के पिछले अंतरराष्ट्रीय मैच
दस दिन तक चलने वाली इस सीरीज के तीन मैच रावलपिंडी जबकि दो मैच लाहौर में खेले जाएंगे। आमिर ने पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच अगस्त 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 के रूप में खेला था। वहीं, इमाद ने पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच अप्रैल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 के रूप में खेला था।
आमिर ने कोच से मतभेद के बाद संन्यास लिया था
स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में दोषी पाए जाने के बाद इंग्लैंड में कुछ समय के लिए जेल की सजा भी काटने वाले आमिर ने दुनिया भर में टी20 लीग में खेलने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने तत्कालीन कोच मिसबाह उल हक और वकार यूनिस के साथ मतभेद के कारण यह कदम उठाया था।

टीम इस प्रकार है: बाबर आजम (कप्तान), मुहम्मद रिजवान, उस्मान खान, इमाद वसीम, फखर जमान, मोहम्मद आमिर, सैम अयूब, शादाब खान, इरफान खान नियाजी, इफ्तिखार अहमद, आजम खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, जमान खान, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद और उसामा मीर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button