बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग से सनसनी फैल गई है. सुबह 4.50 बजे गैलेक्सी अपार्टमेंट में हुई इस वारदात की जांच में पुलिस और फोरेंसिक टीम जुटी हुई थी. अब इस मामले में नया अपडेट आया है. बांद्रा पुलिस ने दो अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (जान से मारने की कोशिश) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. ये मामला सलमान खान के सुरक्षा गार्ड के बयान के आधार पर मुंबई पुलिस ने दर्ज किया है.
पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शूटरों ने बाइक बांद्रा मे ही छोड़ दी और रिक्शा से भाग गए. पुलिस को आशंका है कि हमलावर अब तब मुंबई से बाहर भाग गए होंगे. शक है कि बदमाशों ने रिक्शा से दहिसर नाका क्रॉस किया. फायरिंग करने वाले महाराष्ट्र के नहीं, बल्कि बाहरी हो सकते हैं.