प्रयागराज महाकुंभ मेला में आग, जानें किस वजह से लगी आग
प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में भीषण आग लगी गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं. बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया था, जिसके बाद आग आसपास के पूरे इलाके में फैल गई है. हालांकि, अभी तक इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
ये आग इतनी भीषण है कि आसपास के पूरे इलाके में आसमान में काला धुआं छा गया है. साथ ही दमकल की टीम ने आसपास के पूरे इलाके को खाली करा लिया है. वहीं, इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिससे ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने ऊपर से रिकॉर्ड किया है.
बताया जा रहा है कि आग की घटना में अभी तक किसी भी हताहत की जानकारी सामने नहीं आई है. सेक्टर19 में लगी आग तेज हवा होने की वजह से आग धीरे-धीरे बढ़कर 20 तक पहुंच गई है और आसपास के टेंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया.