नई दिल्ली

वित्त मंत्री ने पेश किया बजट, इन वर्गों को मिलेगा लाभ,जाने अंतरिम बजट की खास बातें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश कर दिया है। यह अंतरिम बजट था, पूर्ण बजट नई सरकार बनने के बाद जुलाई में पेश होने की उम्मीद है। यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यकाल छठा बजट था।(Finance Minister presented Interemebudget) पीएम मोदी ने बजट पेश किए जाने के बाद देश को संबोधित करते हुए कहा कि यह बजट महिलाओं, किसानों, गरीब वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था और इससे देश को एक नई दिशा मिलेगी।

 

ग्रामीण आवास योजना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करते हुए यह जानकारी दी कि देश ग्रामीण आवास योजना के तहत तीन करोड़ घरों का लक्ष्य हासिल करने के करीब है और अगले पांच साल में दो करोड़ घरों का निर्माण किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस महीने की शुरुआत में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के तहत ग्रामीण आवास योजना के एक लाख लाभार्थियों को 540 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने बजट पेश किए जाने के बाद कहा, “हमने गांवों और शहरों में गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए हैं और अब हमने 2 करोड़ और घर बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही आज के बजट में किसान कल्याण के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।”

 

पीएम किसान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम किसान योजना के तहत 11.8 करोड़ किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) योजनाओं में से है। पीएम-किसान योजना के तहत सरकार तीन समान मासिक किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ प्रदान करती है। यह पैसा देशभर के किसान परिवारों के बैंक खातों में ‘डीबीटी’ के जरिये डाला जाता है।(Finance Minister presented Interemebudget) फरवरी 2019 में अंतरिम बजट में इसकी घोषणा की गई थी। यह अभी भी जारी रहेगी।

 

महिलाओं के लिए किया ये ऐलान

निर्मला सीतारमण ने कहा की ‘नौ करोड़ महिलाओं से जुड़े 83 लाख स्वयं सहायता समूहों अहम योगदान रखते हैं। उनकी कामयाबी से एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने में मदद मिली है। वे दूसरों के लिए प्रेरणा हैं। हमने लखपति दीदी के लिए लक्ष्य को 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ किया है।’ 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है। लखपति दीदी से आत्मनिर्भरता आई है। आंगनबाड़ी कार्यक्रमों में तेजी लाई जाएगी। अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया है।

Read more : जर्जर मकान ढह जाने से 8 साल की बच्ची सहित बुजुर्ग महिला की मौत, मौके पर पहुंचे पुलिस बल…

हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान किया है। फ्री बिजली से गरीब और आम आदमी को काफी राहत मिलेगी। बजट पेश करते हुए में वित्तमंत्री ने कहा है कि देश में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके साथ ही देश में महंगी बिजली की समस्या को दूर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा है कि एक करोड़ घरों को सोलर ऊर्जा की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी।

 

इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

वित्त मंत्री ने किसी नए टैक्स का या टैक्स स्लैब में बदलाव का ऐलान नहीं किया। उन्होंने कहा कि आयात शुल्क सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के लिए समान कर दरों को बनाए रखने का प्रस्ताव करती हूं। सरकार की ओर से न्यू टैक्स रिजीम के लिए टैक्स में छूट की सीमा को 7 लाख कर दिया गया था। इस बजट में इनकम टैक्स देने वालों को कोई राहत नहीं मिली।

 

तीन रेल कॉरिडोर होंगे शुरू

वित्त मंत्री ने रेलवे में सुधार करने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 40 हजार नॉर्मल रेल डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा। तीन रेल कॉरिडोर शुरू किए जाएंगे। यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार किया जाएगा। पीएम गति शक्ति योजना में काम तेज किया जाएगा। माला-भाड़ा परियोजना को भी विकसित किया जाएगा।(Finance Minister presented Interemebudget)रेलवे- समुद्र मार्ग को भी जोड़ने पर जोर रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि टियर टू और टियर थ्री शहरों में एयर कनेक्टिविटी बढ़ रही है। छोटे शहरों को जोड़ने के लिए 517 नए रूट पर उड़ानें शुरू करने की योजना है। देश में एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी होकर 149 हो गई है। इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपये का खर्च होगा और इसके खर्च में 11 फीसदी का इजाफा किया जा रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button