Bollywood

Fighter movie : फाइटर मूवी ने जीता फैंस का दिल,एक्शन एंटरटेनमेंट और क्लाइमैक्स सब कुछ धमाल

बॉलीवुड(Bollywood) की ब्लॉकबस्टर फिल्म “फाइटर” ने राष्ट्रीय स्तर पर दर्शकों के दिलों को जीत लिया है।ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर'(Fighter) रिलीज के बाद बड़े पर्दे पर धूम मचा रही है.(Fighter movie Hritik roshan)डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की बनाई ये फिल्म एरियल एक्शन ड्रामा है, जिसमें एयर फोर्स के फाइटर पायलट्स की कहानी को दिखाया गया है. भारत में बनी ये पहली एरियल फिल्म है, जिसे दर्शक प्यार दे रहे हैं।

इसकी रिलीज़ एक देशभक्ति अवसर के साथ सही समय पर हुई है। फिल्म में हृथिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की सितारों से सजी तिकड़ी की वजह से, इसे इसकी रोमांचक कथानक और भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों के साथ किए गए शानदार हवाई करतबों के लिए सराहा गया है।बीते साल सुपरहिट फिल्म ‘पठान’ और उससे पहले ‘वॉर’ बना चुके सिद्धार्थ आनंद ने एयरफोर्स की थीम पर अच्छी फिल्म बनाई है। फिल्म की शुरुआत धीमी होती है।(Fighter movie Hritik roshan)किरदारों का परिचय कराने में डायरेक्टर खासा वक्त लेते हैं। लेकिन इंटरवल से पहले ही फिल्म स्पीड पकड़ लेती है। सेकंड हाफ में कहानी रोमांच के चरम पर पहुंच जाती है। फिल्म का क्लाईमैक्स भी जबरदस्त है। खासकर फिल्म में कई बार फाइटर प्लेन की फाइट के जबरदस्‍त एक्शन सीन आपको रोमांचित कर देते हैं।

Read more:मुख्यमंत्री ने अंडर-19 राष्ट्रीय वाटर पोलो प्रतियोगिता के लिए चयनित अभिजीत की खेल प्रतिभा को सराहा…

एक्टिंग की बात करें तो ऋतिक रोशन फाइटर पायलट के रोल में जमे हैं, वहीं दीपिका पादुकोण ‘पठान’ के बाद फिर से बेहतरीन अंदाज में दिखीं। अनिल कपूर ने फिल्म में अच्छा काम किया है। जबकि विलेन के रोल में ऋषभ साहनी भी जमे हैं। हालांकि उन्हें स्क्रीनस्पेस उम्मीद से कम मिला है। करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय समेत बाकी कलाकारों ने भी ठीकठाक काम किया है।

 

दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की इस फिल्म में दोनों की जोड़ी काफी प्रभावशाली है। दीपिका के किरदार को फिल्म में महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। यह फिल्म महिला पात्रों के विविध और मजबूत चित्रण को प्रदर्शित करती है।

 

फिल्म में भारत-पाकिस्तान के संबंधों को भी छुआ गया है, जिसमें भारतीय सेना की शक्ति और समर्पण को दर्शाया गया है। इससे दर्शकों में देशभक्ति की भावना जागृत होती है और वे हमारे वीर सैनिकों के प्रति सम्मान की भावना महसूस करते हैं।

 

यह फिल्म न केवल मनोरंजन प्रदान करती है बल्कि समाज में महिला पात्रों के सशक्त चित्रण और देशभक्ति की गहरी भावना को भी उजागर करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button