छत्तीसगढ़राज्य

श्री रानी सती दादी जी का महोत्सव 2 व 3 सितंबर को

रायपुर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भादो बदी अमावस्या को श्री रानी सती दादी जी का महोत्सव 2 व 3 सितंबर 2024 को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष किशोर ड्रोलिया ने बताया की राजा तालाब स्थित मंदिर में 2 सितंबर 2024 दिन सोमवार को शाम 7 बजे से दादीजी का नयनाभिराम श्रृंगार का दर्शन होगा। रात्रि 08:30 बजे ज्योति पूजन के बाद रात्रि 9 बजे से आमंत्रित भजन गायक पूजा नतथानी एंड पार्टी, कोलकाता, मनोज सेन एण्ड पार्टी, धनबाद द्वारा भजन संकीतन कर रात्री जागरण होगा। रात्रि 1 बजे को छप्पन भोग का प्रसाद वितरण होगा एवं मंगला आरती सुबह 4 बजे होगा।
अगले दिन सुबह 3 सितंबर 2024 दिन मंगलवार को प्रातः 7 बजे से जात घोक पूजा की जाएगी। दोपहर 2 बजे से दादी जी का मंगल पाठ एवं शाम 5 बजे से आमंत्रित कलाकारों निशा सोनी एंड पार्टी, कोलकाता, मनोज सेन एण्ड पार्टी, धनबाद, द्वारा पुनः भजन की प्रस्तुति रात्रि 9:30 बजे तक और समापन रात्रि 9:30 बजे महाआरती के बाद छप्पन भोग के प्रसाद वितरण के साथ किया जायेगा।
मेले में छत्तीसगढ़ सहित अन्य पडोसी राज्यों के श्र‌द्धालु भी बहुतायत संख्या में सम्मिलित होंगे। प्रांत के बाहर आये हुए भक्तो के ठहरने व भोजन की व्यवस्था निशुल्कः मंदिर समिति दवारा की गई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button