पंचायत की रिलीज की तारीख से पर्दा उठते ही उतावले हुए फैंस
पंचायत की रिलीज की तारीख से पर्दा उठते ही उतावले हुए फैंस
आज के दौर में ओटीटी मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन बन गया है। दर्शक घर बैठे ही ओटीटी पर अपनी पसंदीदा फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं। ओटीटी पर अब तक कई ऐसी वेब सीरीज धमाल माछा चुकी हैं, जिसने दर्शको के दिल में भी खास जगह बनाई और अब दर्शक उनके अगले भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कई बार दर्शकों का यह इंतजार काफी लंबा हो जाता है, लेकिन उन सीरीज की धूम ही ऐसी है कि फैंस पलके बिछाएं उन सीरीज की रिलीज की तारीख का इंतजार करते हैं। हाल ही में दर्शकों को प्राइम वीडियो ने बड़ा तोहफा दिया और दर्शकों की सबसे पसंदीदा सीरीज ‘पंचायत 3’ के रिलीज की तारीख से पर्दा उठा दिया। एक ओर जहां फैंस ‘पंचायत 3’ के लिए उत्सुक हैं तो वहीं वे अन्य बहुप्रतीक्षित सीरीज पर भी अपडेट मांग रहे हैं।
पंचायत 3
इस लिस्ट में पहला नाम ‘पंचायत 3’ का है। अमेजन प्राइम की इस सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं और दोनों को ही दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला। अब दर्शक इसके तीसरे सीजन के लिए बेताब हैं। सचिव जी की भूमिका में नजर आए जितेंद्र कुमार को इस सीरीज से काफी प्यार मिला। वहीं, ग्राम प्रधान के रूप में नीना गुप्ता और प्रधानपति के रूप में रघुवीर यादव भी छा गए। इनके अलावा चंदन रॉय , फैसल मलिक , पूजा झा और पूजा सिंह भी नजर आए। अब यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 मई, 2024 को धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
आश्रम 4
बॉबी देओल की चर्चित सीरीज ‘आश्रम’ के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों पर दर्शकों का प्यार बरसा है। फैंस को अब आश्रम 4 का इंतजार हैं। ‘आश्रम 4’ का टीजर सीरीज के तीसरे सीजन के बाद ही रिलीज किया गया था। शो में स्वयंभू संत बाबा निराला का किरदार बॉबी देओल निभा रहे हैं।