छत्तीसगढ़राज्य

गर्मियों के मौसम में यात्रियों के लिए समर स्पेशल ट्रेनों की सुविधा

गर्मियों के मौसम में यात्रियों के लिए समर स्पेशल ट्रेनों की सुविधा

रायपुर। भारतीय रेल यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है | इसी संदर्भ में ग्रीष्म ऋतु में ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये उन्हें कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने एवं उनके सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अनेकों प्रयास किए गए हैं | विभिन्न दिशाओं के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इन गाड़ियों में पीक सीजन में भी यात्रियों को कंफर्म बर्थ की सुविधा मिल रही है जिससे उनको सुगम व आरामदायक यात्रा का आनंद मिल रहा है | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली समर स्पेशल ट्रेनें इस प्रकार है –
समर स्पेशल ट्रेन –

01 08475/08476 पुरी-निज़ामुद्दीन-पुरी साप्ताहिक समर स्पेशल 10 फेरों के लिए – 08475 पुरी-निज़ामुद्दीन, पुरी से 19 अप्रैल से 28 जून’ 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा 08476 निज़ामुद्दीन-पुरी, निज़ामुद्दीन से 20 अप्रैल से 29 जून’ 2024 तक प्रत्येक शनिवार को |
02 08793/08794 गोंदिया-पटना-गोंदिया साप्ताहिक समर स्पेशल 03 फेरों के लिए – 08793 गोंदिया-पटना, गोंदिया से 10 मई से 24 मई 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा 08794 पटना-गोंदिया, पटना से 11 मई से 25 मई 2024 तक प्रत्येक शनिवार को ।
03 08795/08796 गोंदिया-छपरा-गोंदिया साप्ताहिक समर स्पेशल 03 फेरों के लिए – 08795 गोंदिया-छपरा, गोंदिया से 06 मई से 20 मई 2024 तक प्रत्येक सोमवार को तथा 08796 छपरा-गोंदिया, छपरा से 07 मई से 21 मई 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को |
04 01701/01702 जबलपुर-दुर्ग-जबलपुर साप्ताहिक समर स्पेशल 09 फेरों के लिए – 01701 जबलपुर-दुर्ग, जबलपुर से 22 अप्रैल से 17 जून’ 2024 तक प्रत्येक सोमवार को तथा 01702 दुर्ग-जबलपुर, दुर्ग से 23 अप्रैल से 18 जून’ 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को |
05 08471/08472 पुरी-उधना-पुरी द्वि-साप्ताहिक समर स्पेशल 17 फेरों के लिए – 08471 पुरी-उधना, पुरी से 25 अप्रैल से 27 जून 2024 तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को तथा 08472 उधना-पुरी, उधना से 26 अप्रैल से 28 जून 2024 तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को |
06 08291/08292 बिलासपुर-यशवंतपुर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक समर स्पेशल 09 फेरों के लिए – 08291 बिलासपुर-यशवंतपुर, बिलासपुर से दिनांक 30 अप्रैल से 28 मई 2024 तक प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को तथा 08292 यशवंतपुर-बिलासपुर, यशवंतपुर से दिनांक 02 मई से 30 मई 2024 तक प्रत्येक गुरुवार व सोमवार को ।

पर्याप्त पानी की उपलब्धता –

ग्रीष्मकालीन मौसम के दौरान पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर पानी की अधिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए रायपुर रेल मंडल रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को स्वच्छ व शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में वाटर कूलर व वाटर नल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है | यात्रा के दौरान स्टेशन में यात्रियों को पानी के लिए परेशान न होना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है । स्टेशन पर यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराकर पेयजल की अतिरिक्त आवश्यकता की पूर्ति की जा रही है।

भीड़भाड़ प्रबंधन –
मंडल के सभी प्रमुख और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ के नियंत्रण की व्यापक व्यवस्था की गई है। भीड़भाड़ को व्यवस्थित तरीके से नियंत्रित करने के लिए सभी गतिविधियों की निगरानी के लिए स्टेशनों पर पर्यवेक्षक तैनात हैं। आवश्यकतानुसार सामान्य श्रेणी के डिब्बों में प्रवेश के लिए कतार प्रणाली सुनिश्चित करने आरपीएफ व टिकट चेकिंग कर्मियों की तैनाती की गई है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर कड़ी नजर रखने और यात्रियों को वास्तविक समय पर सहायता प्रदान करने के लिए सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में कुशल आरपीएफ कर्मचारी तैनात किए गए हैं । ट्रेनों में भारी भीड़ के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति से बचने, भीड़ को सुचारू रूप से नियंत्रित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल और टिकट चेकिंग कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button