बिल्हा, हथबंद, देवबलोदा चरौदा स्टेशनों में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, यात्रियों में खुशी की लहर

रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली लगभग 52 ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है इसी कड़ी में रायपुर रेल मंडल के बिल्हा, हथबंद, देवबलोदा चरौदा स्टेशनो में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव से यात्री अभिभूत हो रहे हैं। यात्रियों ने रेलवे के आत्मीय सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है।
श्रीमती अखिलेश्वरी शुक्ला जो प्रधान अध्यापिका एवं संचालिका न्यू छत्तीसगढ़ स्कूल हथबंद एवं समाज सेविका है वह दैनिक यात्रियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापन करने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंची एवं मंडल रेल प्रबंधक को धन्यवाद ज्ञापित किया। एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवधेश कुमार त्रिवेदी के साथ ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों को आवागमन में होने वाली सुविधाओं एवं समय की बचत, सामाजिक रेल पर चर्चा की।
दिनांक 1 सितंबर 2025 को पहली बार हथबंद रेलवे स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के रुकने पर दैनिक यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों ने भव्य स्वागत किया एवं उत्साह और जोश से रेलवे को धन्यवाद दिया। स्थानीय नागरिकों ने उक्त स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव से नौकरीपेशा लोगों को, उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए रायपुर शहर आने वाले युवाओं को, व्यापार के सिलसिले में आने जाने वाले लोगों को भी बहुत लाभ मिलेगा।
बिल्हा रेलवे स्टेशन पर बिलासपुर नागपुर इंटरसिटी, सारनाथ, शालीमार एवं शिवनाथ एक्सप्रेस को ठहराव दिया गया है