
कोरबा। कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया। इस घटना में टीम प्रभारी नारायण सिंह कंवर को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया, जबकि मुखबीर और वाहन चालक की जमकर पिटाई की गई। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गांव पहुंची थी। इसी दौरान ग्रामीण उग्र हो गए और टीम को घेर लिया। आरोप है कि ग्रामीणों ने टीम प्रभारी नारायण सिंह कंवर को रोककर बंधक बना लिया, जबकि मुखबीर पताड़ी निवासी प्रमोद देवांगन के साथ मारपीट की गई। स्कॉर्पियो वाहन के चालक के साथ भी मारपीट की गई और आबकारी विभाग के वाहन में तोड़फोड़ की गई।


