छत्तीसगढ़राज्य

रायपुर में आबकारी की कार्यवाही, अवैध देशी शराब व दो वाहन जब्त

रायपुर। सचिव सह आबकारी आयुक्त आर संगीता, कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश एवं प्रभारी उपायुक्त आबकारी राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा 17/11/2025 को अवैध रूप से मदिरा धारण / परिवहन करते हुए पाए जाने पर ग्राम देवदा थाना आरंग जिला रायपुर निवासी रामेश्वर बारले के अधिपत्य के रिहायशी मकान से 62 नग पाव देशी मदिरा मसाला , 11.16 बल्क लीटर*एच.एफ. डिलक्स वाहन जब्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया | एक अन्य प्रकरण में लखौली – रीवा मार्ग में सुमित देवदास द्वारा अवैध मदिरा विक्रय करते पाए जाने पर २२ नग पाव शोले मसाला मदिरा व विक्रय में प्रयुक्त वाहन स्पलेंडर प्लस को जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(ख ) के तहत कार्यवाही की गयी| उक्त प्रकरणों की विवेचना आबकारी उपनिरीक्षक प्रीति कुशवाहा द्वारा की जा रही है | सम्पूर्ण कार्यवाही आरक्षक राकेश दुबे व वाहन चालक अविनाश थूल का महत्वपूर्ण योगदान रहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button