
रायपुर. रात में ठंड और सुबह धुंध के असर से पूरा छत्तीसगढ़ प्रभावित है. वर्तमान में बिलासपुर और रायपुर को छोड़कर सभी क्षेत्रों का तापमान दस डिग्री से नीचे जा चुका है. सर्वाधिक प्रभावित अंबिकापुर इलाका है और आने वाले दिनों में स्थिति इसी तरह रहने की संभावना है. सुबह की धुंध इतनी जोरदार है कि सरगुजा संभाग के कई इलाकों में सुबह होने के बाद भी विजिबलिटी प्रभावित है. रायपुर समेत अन्य इलाकों में भी धुंध का प्रभाव नजर आ रहा है. इसके साथ रात में पड़ने वाली ठंड भी जमकर असर दिखा रही है. वर्तमान में प्रदेश का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा चुका है और उसमें अभी बढ़ोतरी होने की संभावना ना के बराबर है.
पिछले चौबीस घंटे में ठंड का सर्वाधिक असर अंबिकापुर इलाके में नजर आया और रायपुर में इसका मध्यम प्रभाव रहा है. अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया और रायपुर का पारा 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.


