
जांजगीर-चांपा: अकलतरा से पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को अपना इस्तीफा भेजा है।
पूर्व विधायक ने कहा कि, कांग्रेस में निष्ठावान कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं हो रहा है, हारे हुए लोगों पर भरोसा जताया जा रहा है। पार्टी में जो हार गए उन्हें फिर मौका दिया जा रहा है। जब कांग्रेस संगठन में यही सब चलेगा तो फिर ऐसी जगह रहने का कोई फायदा नहीं है।