
दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मई 2025 के लिए अनंतिम पेरोल डेटा जारी किया है जिसमें अप्रैल 2018 में पेरोल डेटा ट्रैकिंग शुरू होने के बाद से 20.06 लाख सदस्यों के साथ अब तक सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई है। यह आंकड़ा पिछले महीने अप्रैल 2025 की तुलना में वर्तमान में पेरोल परिवर्धन में 4.79 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।
इसके अलावा, वर्ष-दर-वर्ष विश्लेषण ईपीएफओ की प्रभावी पहुंच के परिणामस्वरूप मई 2024 की तुलना में शुद्ध वेतन वृद्धि में 2.84 प्रतिशत की वृद्धि, रोजगार के अवसरों में वृद्धि और कर्मचारी लाभों के बारे में बढ़ती जागरूकता को दर्शाता है।
ईपीएफओ की इस उपलब्धि का उल्लेख करते हुए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री, डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि मई 2025 में ईपीएफओ में अब तक सबसे अधिक सदस्यों का जुड़ना देश के औपचारिक रोजगार परिदृश्य की बढ़ती शक्ति का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि ईपीएफओ की यह ऐतिहासिक उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और युवा तथा श्रमिक समर्थित सुधारों के प्रति सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष परिणाम है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में, व्यापार में आसानी और आर्थिक सशक्तिकरण पर हमारा ध्यान अच्छे परिणाम दे रहा है और हम विकसित भारत के लिए एक मजबूत और समावेशी श्रम इकोसिस्टम के निर्माण के लिए समर्पित हैं।