इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने रिटायरमेंट का किया एलान
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने रिटायरमेंट का किया एलान

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया। दिग्गज बॉलर अपना आखिरी मैच जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेलेंगे। यह टेस्ट मुकाबला 10 से 14 जुलाई को होगा। 41 वर्षीय जेम्स ने 22 मई 2003 को जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। वह 187 टेस्ट मैचों में 700 विकेट ले चुके हैं। जेम्स एंडरसन इतने विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज है। उन्होंने इसी साल धर्मशाला टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को आउट कर यह कीर्तिमान रचा था।
जेम्स एंडरसन ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा
इंग्लैंड के गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर रिटायरमेंट को लेकर लिखा कि लॉर्ड्स में गर्मियों में खेला जाना वाला मेरा आखिरी टेस्ट होगा। उस गेम में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना। जिसे में बचपन से पसंद करता था। मेरे लिए 20 साल अविश्वसनी रहे। मैं इंग्लैंड के लिए खेलना याद करूंगा। अब इस खेल से हटने और दूसरों को मौका देना का समय है।
जेम्स एंडरसन ने लिखा, ‘डेनिएल, लोला, रूबी और मेरे माता-पिता के प्यार और सपोर्ट के बिना मैं यह नहीं कर पाता। उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद। साथ ही उन खिलाड़ियों और कोचों को भी धन्यवाद जिन्होंने इसे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कम बनाया।’ जेम्स ने आगे लिखा कि मैं आगे आने वाली नई चुनौतियों के लिए उत्साहित हूं।