कटोरा तालाब मार्ग बूढ़ी माता मन्दिर के पास नाले के उपर कब्जा हटाया, 2 डम्पर कचरा बाहर निकला
कटोरा तालाब मार्ग बूढ़ी माता मन्दिर के पास नाले के उपर कब्जा हटाया, 2 डम्पर कचरा बाहर निकला
रायपुर. रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम के सभी 10 जोनों में वर्षा पूर्व गंदे पानी की निकास व्यवस्था सुगम बनाने बड़े नालों की सफाई का विशेष अभियान प्रतिदिन निरन्तर जारी है. बड़े नालों की सफाई अभियान का निरीक्षण प्रतिदिन उपायुक्त स्वास्थ्य, स्वास्थ्य अधिकारी, जोन कमिश्नरगण, जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण कर रहे हैँ. आज नगर निगमजोन नम्बर 10 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 25 सफाई मित्रों और जेसीबी मशीन की सहायता से जोन 10 क्षेत्र के तहत कटोरा तालाब मार्ग के समीप बूढी माता मन्दिर के समीप के बड़े नाले से दुर्गा मन्दिर के समीप के बड़े नाले की वर्षा पूर्व सफाई का विशेष अभियान नाले पर किये गए कब्जो को हटाकर चलाया. कब्जामुक्ति अभियान के बाद बड़े नाले के भीतर से मुहानों को खोलकर लगभग 2 डम्पर कचरा एवं गंदगी बाहर निकली एवं नाले में गंदे पानी का सुगम प्रबंधन कायम किया गया. निकाले गए कचरे एवं गंदगी का तत्काल परिवहन करवाने की व्यवस्था स्वास्थ्यवर्धक वातावरण कायम करने जोन 10 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत करवाई गयी. बूढ़ी माता मन्दिर के समीप से दुर्गा मन्दिर के समीप तक के बड़े नाले में चलाये गए वर्षा पूर्व विशेष सफाई अभियान का प्रत्यक्ष अवलोकन उपायुक्त स्वास्थ्य ए. के. हालदार, जोन 10 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, जोन स्वास्थ्य अधिकारी पूरन तांड़ी ने किया.