छत्तीसगढ़
दल से बिछड़े हाथी ने गांव में मचाया उत्पात
बलरामपुर। बलरामपुर जिले में लगातार हाथियों का दल विचरण कर रहा है। विचरण करते -करते दल से बिछड़कर एक हाथी वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के कोटराही गांव में पहुंचा गया है। वहीं एक किसान के घर में वह घुसकर जमकर उत्पात मचाया है। घर में मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई है। हाथी ने मकान, फसल और अनाज को काफी नुकसान पहुंचाया है। एसडीओ अनिल सिंह पैकरा ने बताया कि, हाथियों से हुए नुकसान का आकलन करने में वन विभाग के टीम जुटी हुई है। इसके साथ ही वन विभाग की टीम अब अलर्ट मोड पर है।