पत्रकार बनना चाहती थीं एकता कपूर, एक कहानी ने बदल दी किस्मत

मुंबई। भारत की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे दमदार कंटेंट क्रिएटर एकता कपूर ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़ा एक दिलचस्प राज़ खोला है। उन्होंने बताया कि प्रोड्यूसर बनने से पहले उनकी ख्वाहिश पत्रकार बनने की थी।
बॉलीवुड अभिनेता जीतेंद्र की बेटी और बालाजी टेलीफिल्म्स की क्रिएटिव लीड एकता कपूर ने कहा, “मुझे कभी नहीं लगा कि मेरा चेहरा या शरीर एक्ट्रेस बनने लायक है। मैं सोचती थी कि पत्रकार बनूंगी, 20 हजार महीना कमाऊंगी और शादी कर लूंगी। मेरे पास कोई बड़ा प्लान नहीं था।”
एक कहानी ने बदल दी किस्मत
एकता ने बताया कि उनके पिता जीतेंद्र एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। स्क्रिप्ट सुनते समय एक कहानी ने उन्हें अंदर तक छू लिया। जब जीतेंद्र ने उस प्रोजेक्ट से हटने का फैसला किया, तो एकता ने खुद प्रोड्यूसर बनने का फैसला किया। उनका कहना था, “पैसे लग चुके थे, पीछे हटने का सवाल ही नहीं था।”
बालाजी टेलीफिल्म्स से शुरू हुई क्रांति
इसके बाद शुरू हुआ बालाजी टेलीफिल्म्स का सफर। 140 से ज्यादा टीवी शोज़, 45 फिल्में, और ALTBalaji जैसे देसी OTT प्लेटफॉर्म की शुरुआत करके एकता कपूर ने भारतीय मनोरंजन की तस्वीर बदल दी।
उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’ जैसे सीरियल्स से घर-घर में अपनी पहचान बनाई। वहीं डिजिटल स्पेस में भी वे ALTBalaji के ज़रिए ट्रेंड फॉलो नहीं बल्कि ट्रेंड सेट करने वाली बन गईं।
आने वाले प्रोजेक्ट्स
एकता कपूर फिलहाल भी दमदार प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। उनकी आने वाली वेबसीरीज ‘VVAN’ (TVF के साथ), जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया नजर आएंगे, काफी चर्चा में है। इसके अलावा अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी फिल्म ‘भूत बंगला’ में वापसी कर रही है, जिसे भी एकता प्रोड्यूस कर रही हैं।
कहानी कहने की जिस राह पर एकता चलीं, उसने न केवल इंडस्ट्री बदली, बल्कि कई पीढ़ियों की सोच को भी छुआ।