नई दिल्ली

शिक्षा मंत्री ने लॉन्च किया ई-लाइब्रेरी, 22 भाषाओं में मिलेंगी किताबे

केंद्रीय शिक्षा मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2024 में राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी लॉन्च किया है. प्रधान को भारत मंडपम, प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेले के उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था(Education Minister launches elibrary)

 

आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी छात्रों के बीच आजीवन पढ़ने के प्रेम को बढ़ावा देगी और बढ़ावा देगी, साथ ही विभिन्न साहित्य के विकल्प जैसे कि फिक्शन, नॉन-फिक्शन, कविता और जीवनियां आदि प्रदान करेगी.

Read more : अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया है,लोकसभा चुनाव से पहले लागू हो जाएगा CAA

छात्रों के पसंद और भाषा का रखा गया पूरा ख्याल

पढ़ने की प्राथमिकताएं और छात्रों को उनकी पसंदीदा भाषा में विभिन्न प्रकार के साहित्य की खोज करने में सहायता करना. राष्ट्रीय ई-लाइब्रेरी आलोचनात्मक सोच और कल्पना को भी बढ़ावा देगी, जो छात्रों को उनकी रचनात्मकता और(Education Minister launches elibrary) विश्लेषणात्मक क्षमताओं को विकसित करने और सुधारने में सहायता कर सकती है, साथ ही उनके शैक्षणिक कोर्सेस के बाहर की पुस्तकों के साथ जुड़ाव के माध्यम से बच्चों और किशोरों में साक्षरता और भाषा विकास का समर्थन कर सकती है.

 

 

हर उम्र के बच्चों के लिए होंगी किताबें

यह छात्रों को भारतीय और विदेशी भाषाओं के साहित्य से परिचित कराएगा, साथ ही वसुधैव कुटुंबकम को प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ सांस्कृतिक जागरूकता, देशभक्ति और सहानुभूति का निर्माण और प्रचार करेगा. प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “बच्चों और किशोरों के लिए पुस्तकालय 4 अलग-अलग आयु ग्रुप – आयु 3-8 वर्ष, 8-11 वर्ष, 11-14 वर्ष और 14- 18 के लिए आयु के अनुरूप पढ़ने की किताबें प्रदान करेगा. राष्ट्रीय ई-लाइब्रेरी में अंग्रेजी के अलावा भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची के तहत सभी 2 (22) भाषाओं की किताबें शामिल होंगी. आज तक, 30 से अधिक प्रतिष्ठित प्रकाशक मंच से जुड़ चुके हैं, और 1000 से अधिक पुस्तकें अपलोड की जा चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button