
भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार सदस्यीय टीम ने गुरुवार सुबह हुडको क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्टर सुधाकर राव के घर और अन्य ठिकानों पर छापा मारा। टीम अभी भी दस्तावेज खंगाल रही है और पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई कस्टम मिलिंग स्कैम से जुड़ी बताई जा रही है। जानकारी मिली है कि ईडी की टीम सुबह 6 बजे ही भिलाई पहुंच गई थी और प्रदेश के 10 अलग-अलग जिलों में एक साथ रेड की कार्रवाई की गई है। फिलहाल ईडी ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। टीम ने घर को चारों ओर से घेरकर महत्वपूर्ण दस्तावेजों और लेन-देन से जुड़े कागजात की छानबीन शुरू की। इस दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड भी जब्त किए गए हैं।